बरेली में बांग्लादेशी बहनों का फर्जीवाड़ा, नागरिकता छिपाकर बनाई पहचान और की विदेश यात्राएं
जानें पूरी कहानी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने तीन बांग्लादेशी मूल की बहनों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से अवैध तरीके से भारत में रह रही थीं। पुलिस की जांच में सामने आया कि इन महिलाओं ने न केवल भारत में शादी की, बल्कि अपनी असली नागरिकता छिपाकर आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज भी बनवा लिए थे। इनमें से एक बहन ने तो कई बार विदेश यात्राएं भी कीं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रेमनगर पुलिस की जांच में खुलासा
प्रेमनगर थाना पुलिस को यह मामला तब पकड़ में आया जब मोहल्ला मौलानगर निवासी मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू की पत्नी मुन्नारा बी के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। पुलिस ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि मुन्नारा बी असल में बांग्लादेश के जिला जेस्सोर, थाना बैनापुलपोर्ट के गांव शीकरी की रहने वाली है। उसने माता-पिता का गलत नाम दर्ज कराकर साल 2011 में भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था। यही नहीं, एक साल बाद उसने दूसरा पासपोर्ट भी हासिल कर लिया।
पासपोर्ट पर की कई विदेश यात्राएं
मुन्नारा बी ने 2012 में अपनी बहन सायरा बानो के नाम से एक और पासपोर्ट बनवा लिया। हालांकि फोटो और पहचान उसकी ही थी। इस पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए उसने 2012 से 2024 के बीच कई देशों की यात्रा की, जिनमें बांग्लादेश और दुबई प्रमुख हैं। जब पासपोर्ट की वैधता खत्म हो गई तो उसने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से नया पासपोर्ट भी बनवा लिया।
फर्जीवाड़े में बहनें भी शामिल
पुलिस की जांच में यह भी साफ हुआ कि इस पूरे फर्जीवाड़े में उसकी दोनों बहनें सायरा बानो और तसलीमा भी शामिल थीं। इन दोनों ने भी बांग्लादेशी नागरिकता छिपाकर भारत में फर्जी दस्तावेज बनवा लिए थे। फिलहाल प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विदेशी नागरिकता छिपाने व फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।