बरेली में घर बनाने का सुनहरा मौका… 128 प्लॉट की लॉटरी शुरू,
12 दिसंबर से पहले करें आवेदन
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली शहर में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं में 128 आवासीय भूखंड और प्राइम लोकेशन वाले फ्लैट की लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं और अंतिम तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। 17 दिसंबर को कंप्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से प्लॉट और फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। बीडीए का कहना है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी। इस योजना के तहत लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और अपने सपनों का घर पाने का मौका पा सकते हैं।
रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली योजनाओं में शामिल सेक्टर बीडीए के एक्सईएन एपीएन सिंह ने बताया कि इस बार जिन प्लॉटों को लॉटरी में शामिल किया गया है, वे शहर के तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्रों में स्थित हैं। रामगंगानगर योजना में ब्रह्मपुत्र, कावेरी, अलकनंदा, शिवम और सरयू एन्क्लेव के प्लॉट शामिल हैं। इसके अलावा ग्रेटर बरेली के सेक्टर भी इस योजना में जोड़े गए हैं। इन इलाकों को शहर के भविष्य का आधुनिक हाउसिंग ज़ोन माना जा रहा है।
आसान ऑनलाइन आवेदन बीडीए ने लोगों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। इच्छुक लोग मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू होने से लोगों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही। जो लोग सुरक्षित और अधिकृत जगह पर घर बनाना चाहते हैं, उनके लिए इस लॉटरी में हिस्सा लेना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
फ्लैट का भी मौका द स्काई वे अपार्टमेंट शामिल इस योजना की खास बात यह है कि बीडीए अपने द स्काई वे अपार्टमेंट के प्राइम लोकेशन फ्लैट भी लॉटरी में दे रहा है। यानी ग्राहक चाहें तो प्लॉट खरीदकर बाद में घर बना सकते हैं या तुरंत रहने के लिए फ्लैट भी ले सकते हैं। इस वजह से यह योजना हर तरह के खरीदारों के लिए आकर्षक बन गई है।
पिछले वर्षों में तेजी से विकास, लोगों में उत्साह रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली में पिछले कुछ वर्षों में चौड़ी सड़कें, पार्क, ड्रेनेज, बिजली और पानी की सुविधाओं को बेहतर किया गया है। यहां आबादी भी बढ़ रही है, जिससे इन प्लॉटों को लेकर लोगों में खास उत्साह है। प्लॉटों के आकार और लोकेशन में विविधता भी रहेगी ताकि अलग-अलग बजट के लोग आसानी से अपना विकल्प चुन सकें।
17 दिसंबर को पारदर्शी तरीके से निकलेगी लॉटरी बीडीए ने स्पष्ट किया है कि लॉटरी पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से होगी। सभी आवेदकों के नाम ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे और लॉटरी में सफल उम्मीदवारों को प्लॉट या फ्लैट का आवंटन पत्र दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें तय समय में धनराशि जमा करनी होगी। बीडीए ने यह भी बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं, इसलिए लोग आखिरी तारीख का इंतजार न करें और समय रहते पंजीकरण पूरा कर लें।
कैसे करें आवेदन?
बीडीए की वेबसाइट bdainfo.org पर जाएं
संबंधित आवासीय योजना के लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन फॉर्म भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें इसके बाद 17 दिसंबर की लॉटरी का इंतजार करें।