जिससे करता था प्यार, उसी की जिंदगी कर दी बर्बाद… मंगेतर को भेजीं युवती की गंदी फोटो,
टूटी शादी
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने एक पूरे परिवार की इज्जत और एक युवती का भविष्य झकझोर कर रख दिया। यहां एक शोहदे की गंदी हरकतों के कारण युवती की तय हो चुकी शादी टूट गई। आरोपी ने लड़की की तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर उन्हें अश्लील रूप दे दिया और फिर ये फोटो युवती के मंगेतर समेत कई लोगों को भेज दीं। अचानक आईं इन तस्वीरों से लड़के के परिवार में हड़कंप मच गया और रिश्ते पर सवाल उठने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के परिवार ने डीआईजी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शोहदे की हरकतों से परेशान था परिवार जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार मूल रूप से बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इन दिनों बरेली के बारादरी इलाके में रह रहा है। उनकी बेटी निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करती है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले का रहने वाला अवधेश यादव काफी समय से बेटी का पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था।
तस्वीरें चुराईं, एडिट कीं और फैलाना शुरू किया परिवार का कहना है कि अवधेश ने किसी तरह युवती की सामान्य तस्वीरें अपने मोबाइल में हासिल कर लीं और फिर उन्हें गलत तरीके से एडिट कर अश्लील बना दिया। आरोपी इन्हें अलग-अलग लोगों को भेजकर लड़की की बदनामी कर रहा था। परिवार ने मामले को दबाने की कोशिश की ताकि लड़की की पढ़ाई और प्रतिष्ठा पर असर न पड़े।
मंगेतर को भेज दीं अश्लील फोटो इसी बीच छात्रा की शादी तय हो गई, लेकिन अवधेश यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाया। आरोप है कि उसने बदले की भावना से युवती के मंगेतर के मोबाइल पर एडिट की हुई अश्लील तस्वीरें भेज दीं। अचानक ऐसी तस्वीरें देखकर मंगेतर और उसके परिजन परेशान हो गए और पूछताछ के दौरान रिश्ते में दरार आ गई। अंततः शादी टूट गई। इतना ही नहीं, आरोपी ने रिश्तेदारों और युवती के ममेरे भाई को भी ऐसी तस्वीरें भेजकर माहौल और बिगाड़ दिया।
डीआईजी के आदेश पर केस दर्ज, जांच शुरू मानसिक तनाव से जूझ रहे परिवार ने आखिरकार डीआईजी से शिकायत की। इसके बाद बारादरी पुलिस हरकत में आई और आरोपी अवधेश यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मोबाइल, फोटो, चैट और अन्य तकनीकी सबूतों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा।
परिवार सदमे में, न्याय की मांग घटना के बाद छात्रा मानसिक रूप से बेहद टूट गई है। परिवार भी दहशत में है क्योंकि आरोपी धमकी दे रहा था कि वह शादी नहीं होने देगा और फोटो वायरल कर देगा। पीड़िता के पिता ने मांग की है कि आरोपी को कठोर सजा मिले ताकि कोई और लड़की ऐसी परेशानियों से न गुज़रे। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।