बरेली में जिम ट्रेनर शोएब लड़की को लेकर फरार…
हिंदू संगठनों का हंगामा, इलाके में चरम पर तनाव
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम उस समय माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब यह खबर फैली कि एक हिंदू युवती को मुस्लिम युवक शोएब लेकर फरार हो गया है। देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि मिनी बाईपास पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और रोड को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को शांत करने की कोशिश करती रही, लेकिन लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता गया। परिवार और हिंदू संगठनों का आरोप था कि पुलिस आरोपी शोएब को बचाने की कोशिश कर रही है, इसी वजह से लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे।
हरियाणा में पहले दर्ज था अपहरण का केस युवती के भाई अभिषेक ने बताया कि उसकी बहन को करीब आठ दिन पहले हरियाणा से अगवा किया गया था। वहां इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। परिवार का कहना है कि शोएब कई दिनों से युवती को छिपाकर रखे हुए था। गुरुवार को दोनों की लोकेशन बरेली के मिनी बाईपास स्थित एक जिम में मिली। परिजन जिम पहुंचे तो वहां झड़प की नौबत आ गई। अभिषेक ने आरोप लगाया कि शोएब और उसके साथियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
पुलिस-भीड़ में तीखी झड़प, इलाके में छावनी जैसी स्थिति जाम हटाने की कोशिश में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की, जिसके बाद माहौल और गरमा गया। भीड़ पुलिस के सामने आ गई और नारेबाजी तेज होती गई। हालात बिगड़ते देख आस-पास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। कुछ ही देर में मिनी बाईपास और कर्मचारीनगर क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती के परिजन आरोपी शोएब की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। हिंदू संगठनों ने भी यही मांग दोहराई और कहा कि समय पर कार्रवाई होती तो यह विवाद नहीं बढ़ता।
युवती शादीशुदा, एक बच्चा भी, दोनों थे जिम में ट्रेनर परिवार के अनुसार, युवती खुद भी उसी जिम में ट्रेनर है जहां से लोकेशन मिली थी। उसकी छह साल पहले शादी हो चुकी है और उसका एक बेटा भी है। परिवार का आरोप है कि शोएब, जो उसी जिम में ट्रेनर है, कई महीनों से युवती को बहला-फुसलाकर दबाव डाल रहा था। परिजनों का दावा है कि वही हरियाणा से युवती को अपने साथ ले गया था।
पुलिस ने कहा- स्थिति नियंत्रण में, तलाश जारी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में कर ली गई है और जाम हटाकर ट्रैफिक चालू करा दिया गया है। कई टीमों को युवती और शोएब की तलाश में लगाया गया है। परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि युवती की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और तथ्य सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।