8 साल से प्रेमी प्रेमिका थे साथ… फिर होनी थी शादी, लेकिन बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड की लड़की ने खा लिया जहर,
जानें क्या थी वजह
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आठ साल तक चले प्रेम संबंध का अंत तब हुआ जब युवक कासिम ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजन और मोहल्ले के लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी कासिम व उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं।
आठ साल के प्रेम संबंध का दर्दनाक अंत यह मामला बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का कासिम से करीब आठ साल से प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे। चार साल पहले दोनों परिवारों ने समाज में चर्चा के बाद रिश्ते को पक्का किया था। कुछ समय बाद पारिवारिक मतभेदों के चलते यह रिश्ता टूट गया, लेकिन तीन महीने पहले फिर से बातचीत शुरू हुई और निकाह की तारीख तय होने लगी।
दहेज की मांग पर टूट गया रिश्ता युवती के पिता का आरोप है कि कासिम और उसके परिवार ने दहेज में पैसे और स्पोर्ट्स बाइक की मांग रख दी। आर्थिक तंगी के चलते यह मांग पूरी न होने पर युवक और परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत युवती शनिवार को अकेले ही कासिम के घर पहुंची।
प्रेमी के घर पहुंचकर युवती ने की आत्मघाती कोशिश युवती के पिता का कहना है कि कासिम की मां ने उनकी बेटी को धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी। अपमान और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने वहीं जहरीला पदार्थ पी लिया। मोहल्ले के लोगों ने उसे गिरते देखा और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, युवती ने टॉयलेट क्लीनर जैसी जहरीली वस्तु खाई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी फरार बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने कहा कि युवती के बयान और पिता की तहरीर के आधार पर कासिम, उसकी मां और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।