बरेली जीआरपी थाने में गोलीबारी, इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही घायल,
चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली रेलवे जंक्शन पर देर रात अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जीआरपी थाने में ही पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला फायरिंग तक पहुंच गया। आपसी विवाद के दौरान पिस्तौल की छीना-झपटी हुई और कई राउंड गोलियां चल गईं। इस घटना में जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
झगड़े के बीच चली गोलियां
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पहले तो मामला केवल बहस तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि हथियार निकाल लिए गए। इस दौरान पिस्तौल छीनने की कोशिश में अचानक गोलियां चल गईं। गोलीबारी की आवाज सुनते ही थाने और आसपास हड़कंप मच गया।
इंस्पेक्टर और सिपाही घायल
फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है और उनका इलाज चल रहा है।
विभाग ने की सख्त कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने तत्काल कदम उठाया। इंस्पेक्टर परवेज अली समेत कुल चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने साफ किया कि लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जांच के दायरे में पूरा मामला
फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह समझना जरूरी है कि इतनी बड़ी चूक आखिर कैसे हुई। पुलिस प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीर माना है और जांच पूरी होने तक संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।