बरेली में मौलाना ने पुलिस को धमकी दी,
आई लव मोहम्मद पोस्टर की आड़ में माहौल भड़काने की कोशिश
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर विवाद का नया मोड़ सामने आया है। चार दिन पहले शहर की गलियों और मोहल्लों में पोस्टर लगाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब इस अभियान के दौरान आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना डॉक्टर नफीस का एक विवादित वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में मौलाना ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने पोस्टर लगाने में रोकने की कोशिश की तो इंस्पेक्टर के हाथ काट देंगे। इस बयान के बाद मुस्लिम संगठनों ने उनका समर्थन करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है और बरेली समेत पूरे प्रदेश में यह मामला गर्माया हुआ है।
पोस्टर लगाने का ऐलान और वायरल वीडियो चार दिन पहले बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टर लगाने का खुलेआम ऐलान किया गया। इसी दौरान आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना डॉक्टर नफीस ने विवादित बयान दिया। वीडियो में उन्होंने पुलिस को धमकी दी कि अगर कोई रोकने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ हिंसक कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच तनाव पैदा कर रहा है।
मुस्लिम संगठनों का समर्थन मौलाना नफीस के बयान के बाद कई मुस्लिम संगठन उनके समर्थन में सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर अभियान और मौलाना के बयान का समर्थन किया। इसके चलते बरेली शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
प्रदेश में बढ़ते विवाद उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर पहले भी कई जगह विवाद की खबरें सामने आई हैं। बरेली में मौलाना नफीस के बयान ने इस मामले को और बढ़ा दिया है। फिलहाल, पुलिस और अधिकारी इस विवाद पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।