बरेली हिंसा में घायल हुए सैकड़ों, हाथ-पैर सूज गए,
अस्पताल में दर्द और कराह की लंबी कतारें
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद विवाद ने शुक्रवार को बरेली में हिंसक रूप ले लिया। जुमे की नमाज के बाद उपद्रव भड़क गया और पुलिस को मजबूरी में लाठीचार्ज करना पड़ा। माहौल को नियंत्रण में रखने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इस हिंसा में घायल लोगों की संख्या बढ़ती गई और जिला अस्पताल में दर्द, सूजन और हल्के फ्रैक्चर से पीड़ित लोगों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जिला अस्पताल में घायल हुए लोग जिला अस्पताल में शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक सैकड़ों लोग इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश लोग हाथ-पैर में सूजन, पीठ में दर्द, हल्के फ्रैक्चर और जोड़ों में तकलीफ के साथ आए थे। कई घायल अपनी पहचान नहीं बता रहे थे, शायद पुलिस की कार्रवाई के डर से। अस्पताल में लंबे समय के बाद इतने चोटिल मरीज देखने को मिले। घायल कुछ पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे, जिनका मेडिकल परीक्षण किया गया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए। अब तक कुल दस एफआईआर दर्ज की गई हैं। कोतवाली में पांच, बारादरी में दो, जबकि थाना किला, प्रेमनगर और कैंट में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया और 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जांच और सबूत हिंसा वाली जगह से पुलिस को जूतों का ढेर, भारी पत्थर, कारतूस का खोखा, जिंदा कारतूस, एक तमंचा, लाठी-डंडा और पेट्रोल से भरी खाली बोतल मिली। मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं और एसआईटी की 10 सदस्यीय टीम इस पूरी घटना की छानबीन कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि बरेली में शासन की कड़ी कार्रवाई से आने वाली पीढ़ी भी दंगा करने की हिम्मत नहीं करेगी। पुलिस और प्रशासन ने शहर में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।