बरेली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 6000 जवानों की तैनाती,
मौलाना तौकीर रजा ने आखिरी समय में टाला प्रदर्शन
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान द्वारा 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के समर्थन में आयोजित होने वाला प्रदर्शन रद्द कर दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा और हाई अलर्ट की स्थिति देख मौलाना ने खुद कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया। अब उनका अगला कदम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का होगा। प्रदर्शन रद्द होने के बावजूद प्रशासन ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।
प्रदर्शन रद्द करने का कारण आईएमसी की ओर से गुरुवार देर रात जारी पत्र में कहा गया कि शहर में वर्तमान में चल रही दुर्गा पूजा, दशहरा उत्सव, उर्स-ए-सकलैनी और उर्स-ए-शाहदाना वली जैसे धार्मिक आयोजन हैं। इस कारण मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन को रद्द कर दिया। पत्र में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई कि शांति बनाए रखें और प्रदर्शन को रद्द माना जाए। संगठन ने स्पष्ट किया कि वर्तमान धार्मिक माहौल में प्रदर्शन करना उचित नहीं है, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
प्रशासन की तैयारी और हाई अलर्ट प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही हाई अलर्ट जारी किया था। शहर में करीब 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था में पैदल गश्त, ड्रोन निगरानी और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च शामिल था। वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में नियंत्रण और स्थिति एसएसपी ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों और धार्मिक स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, प्रदर्शन रद्द होने के कारण स्थिति नियंत्रण में रही और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मौलाना ने कहा कि अब वे राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।