बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद,
अफवाहों पर रोक लगाने के लिए सरकार का बड़ा कदम
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शासन ने आदेश जारी कर 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाएं पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। यह आदेश 2 अक्टूबर 2025 की दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर 2025 की दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और सभी मैसेजिंग सेवाएं ठप रहेंगी।
क्यों लिया गया यह फैसला गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल ने आदेश में बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। अक्सर छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, जिससे साम्प्रदायिक तनाव और कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा होता है। इसी वजह से सरकार ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद करने का फैसला किया।
किन सेवाओं पर पूरी तरह रोक जारी अधिसूचना के मुताबिक बरेली में सभी मोबाइल कंपनियों जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया की इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी काम नहीं करेंगे। SMS संदेश भी बंद रहेंगे, हालांकि आपातकालीन अलर्ट और बैंकिंग OTP की सुविधा जारी रहेगी। सरकार ने यह कदम भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 7 और टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन नियम 2017 के तहत उठाया है।
प्रशासन की अपील डीएम और एसएसपी ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और गलत जानकारी को आगे न बढ़ाएं। प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट बंद होने से थोड़ी परेशानी जरूर होगी, लेकिन यह कदम जनता की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी है।
जनता की मुश्किलें इंटरनेट बंद होने से छात्रों, कारोबारियों और आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। ऑनलाइन क्लासेज, डिजिटल पेमेंट और ई-बिजनेस प्रभावित होंगे। दुकानदारों और ग्राहकों के लिए मोबाइल पेमेंट भी मुश्किल हो जाएंगे। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि अगर इससे माहौल शांत रहता है तो दो दिन की दिक्कत सहना कोई बड़ी बात नहीं है।