पत्नी से झगड़े के बाद पति ने पिया जहर, इंस्टाग्राम पर डाल दिया वीडियो…
Meta का अलर्ट आया तो 12 मिनट में पुलिस ने ऐसे बचाई जान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पुलिस के तालमेल की अहमियत को फिर साबित कर दिया। यहां एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद जहर पी लिया और उसकी इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी। वीडियो जैसे ही मेटा की नजर में आई, कंपनी ने तुरंत यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा। अलर्ट में युवक की इंस्टाग्राम आईडी, वीडियो लिंक और लोकेशन की पूरी जानकारी शामिल थी। सूचना मिलते ही यूपी पुलिस हरकत में आई और केवल 12 मिनट में युवक की जान बचा ली।
मेटा से अलर्ट मिलते ही यूपी पुलिस हुई सक्रिय लखनऊ स्थित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर को जैसे ही मेटा का ईमेल मिला, जानकारी तुरंत बरेली पुलिस तक पहुंचाई गई। ईमेल में साफ लिखा था कि एक युवक इंस्टाग्राम पर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा रहा है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। बरेली की साइबर सेल और भमोरा थाना पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस की और टीम मौके के लिए रवाना कर दी।
दरवाजा तोड़कर बचाई गई युवक की जान जब पुलिस युवक के घर पहुंची, तब वह बेहोशी की हालत में पाया गया। पुलिस ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और उसे बाहर निकाला। युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर 10–15 मिनट और देरी होती, तो उसे बचाना मुश्किल था।
12 मिनट में पूरा हुआ पूरा बचाव अभियान भमोरा थाना प्रभारी के अनुसार मेटा से अलर्ट आने से लेकर युवक के अस्पताल पहुंचने तक कुल 12 मिनट लगे। पुलिस के मुताबिक युवक इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और पत्नी से एक घरेलू विवाद के कारण मानसिक तनाव में था। अब उसे मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग दी जा रही है।
परिवार ने पुलिस का किया धन्यवाद युवक की मां ने कहा कि उन्हें बेटे की हरकत की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने आकर बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है। परिवार ने कहा कि अगर पुलिस इतनी जल्दी न पहुंचती, तो उनका बेटा आज जीवित नहीं होता।
मेटा और पुलिस का तालमेल बना जीवनरक्षक तंत्र बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर आत्महत्या जैसी पोस्ट को बेहद गंभीरता से लिया जाता है। मेटा और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पुलिस को तुरंत अलर्ट भेजते हैं, जिससे कई लोगों की जान समय रहते बचाई जा चुकी है। यह घटना इसी मजबूत समन्वय का एक उदाहरण है।