बरेली में मेडिकल छात्र का अपहरण, दोस्त ही निकला गुनहगार…
50 लाख की फिरौती मांगकर रची खौफनाक साजिश
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस छात्र का अपहरण उसके ही दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर लिया। छात्र के पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में साजिश का पर्दाफाश कर दिया और आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया। इस घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है।
महाराष्ट्र का गौरव बना फिरौती की साजिश का शिकार महाराष्ट्र के सोनोई निवासी गौरव वरपे बरेली के फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष के छात्र हैं। गौरव के साथ पीलीभीत निवासी दिविज और गौरवेंद्र भी उसी कॉलेज में पढ़ते हैं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान तीनों की गहरी दोस्ती हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, कॉलेज में यह अफवाह फैल गई थी कि गौरव के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम है। इसी लालच में उसके दोस्त दिविज ने गौरव को अगवा करने की योजना बनाई और कुछ स्थानीय लोगों को साथ मिलाया।
स्कूटी से घूमने निकले, फिर बना अपहरण का शिकार शनिवार शाम करीब चार बजे गौरव, दिविज और गौरवेंद्र स्कूटी से घूमने निकले। जब तीनों राधा कृष्ण मंदिर से कॉलेज की ओर लौट रहे थे, तभी एक इको कार ने उन्हें ओवरटेक किया और रोक लिया। कार में बैठे लोगों ने तीनों को जबरन अंदर बैठाया और शहर से दूर एक सुनसान इलाके में ले गए। गौरव ने पुलिस को बताया कि कार में मौजूद एक शख्स को दिविज सोनू कहकर बुला रहा था। इससे पुलिस को शक हुआ। वहां पहुंचने के बाद दिविज ने उन लोगों के साथ मिलकर गौरव का मोबाइल फोन ले लिया और उसके बैंक खाते से 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दिविज ने गौरव के पिता और उसके दोस्त कपिल को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
पुलिस की तत्परता से बची छात्र की जान जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसओजी और सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया। देर रात जब अपहरणकर्ताओं को पुलिस की गाड़ियों की लाइटें और सायरन सुनाई दिए, तो वे गौरव को कार में छोड़कर फरार हो गए। गौरव किसी तरह पुलिस तक पहुंचा और पूरी कहानी बताई।
दोस्त निकला मास्टरमाइंड, जांच जारी
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गौरव की शिकायत पर दिविज, सोनू और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दिविज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और सीओ हाइवे शिवम आशुतोष ने कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है और जल्द पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।