बरेली से अचानक लापता हुईं तीन सहेलियां… पुलिस ने एक लड़की को ढूंढा,
फिर सामने आया चौंकाने वाला रहस्य
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले लापता हुईं तीन किशोरियों का सुराग पुलिस को आखिरकार मिल गया है। पुलिस ने इनमें से एक किशोरी को अमरोहा जिले से बरामद कर लिया है, जबकि बाकी दो की तलाश के लिए टीमें हिमाचल प्रदेश और रुद्रपुर भेजी गई हैं। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि तीनों किशोरियां अपनी मर्जी से घर से निकली थीं और हिमाचल प्रदेश गई किशोरी ने ही बाकी दोनों को बाहर जाने के लिए तैयार किया था।
घर से निकलीं थीं कपड़ा खरीदने के बहाने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि 29 अक्तूबर की दोपहर बाद करीब 17 वर्ष की तीनों किशोरियां अपने घरों से यह कहकर निकली थीं कि वे कपड़ा खरीदने जा रही हैं। शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटीं तो परिवार वाले चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू की। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो अगले दिन यानी 30 अक्तूबर को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पहले पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और बाद में अपहरण की आशंका में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी से मिला सुराग, दिल्ली की ओर गईं थीं तीनों किशोरियों के पास मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि तीनों सहेलियां एक ऑटो में बैठकर सेटेलाइट बस अड्डे पहुंचीं और वहां से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गईं। इसके बाद पुलिस टीम ने संभावित मार्गों की जांच की और सुराग लगाते हुए अमरोहा के गजरौला पहुंची। यहां एक किशोरी को बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि एक सहेली हिमाचल प्रदेश के सोलन चली गई और दूसरी रुद्रपुर पहुंची है।
हिमाचल गई किशोरी थी पूरी योजना की मास्टरमाइंड पुलिस जांच में पता चला कि हिमाचल गई किशोरी पहले भी वहां रह चुकी थी और सोलन की एक दवा कंपनी में पैकिंग का काम करती थी। वहीं उसकी जान-पहचान अमरोहा निवासी एक युवक से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब यह बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने उसे वापस बरेली बुला लिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया। किशोरी ने अपनी मां से कहा था कि वह किसी भी हाल में हिमाचल जाकर अपने प्रेमी से शादी करेगी। इसी जिद में उसने अपनी दो सहेलियों को साथ चलने के लिए मना लिया। उसने दोनों को समझाया कि दिल्ली या हिमाचल जाकर वे नौकरी कर सकती हैं और अपनी मर्जी से जिंदगी जी सकती हैं।
अमरोहा से मिली किशोरी का बयान अमरोहा से मिली किशोरी ने पुलिस को बताया कि तीनों पहले गजरौला पहुंचीं, जहां हिमाचल गई सहेली का प्रेमी पहले से मौजूद था। तीनों दो दिन वहीं रहीं, उसके बाद एक सहेली हिमाचल चली गई, दूसरी रुद्रपुर और वह खुद अमरोहा आ गई।
पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटीं सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों किशोरियां अपनी मर्जी से घर से गई थीं। एक किशोरी को अमरोहा से बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। एक के हिमाचल प्रदेश के सोलन में होने की पुष्टि हुई है और दूसरी रुद्रपुर में होने की संभावना है। दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें भेज दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी बरामद कर लिया जाएगा।