भैया-अंकल, छोड़ दो मुझे... बरेली में नेपाली लड़की को चोर समझकर पीटा,
बेहोशी तक हुई पिटाई, पुलिस ने चुपचाप अस्पताल में भर्ती कराया
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। नोएडा से बरेली अपने दोस्तों से मिलने आई एक नेपाली लड़की को चोर समझकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित लड़की रहम की गुहार लगाती रही, हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रही, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। आरोपियों ने उसे इतना मारा कि वो लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। फिर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कई घंटे बाद मौके पर पहुंची और लड़की को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बरेली में मिला दरिंदगी का सलूक
यह पूरा मामला थाना किला क्षेत्र के बारादरी इलाके का है। पीड़िता की पहचान नेपाल निवासी सुष्मिता उर्फ काजल के रूप में हुई है, जो नेपाल में पढ़ाई और नौकरी करती है। बीती रात वह अपने कुछ दोस्तों से मिलने बरेली आई थी। बताया जा रहा है कि वह जैसे ही इलाके में पहुंची, कुछ लोगों ने उसे देखकर शोर मचाया कि वह चोर है और देखते ही देखते उस पर हमला कर दिया गया। लोगों ने उसके बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा। वह ‘भैया-अंकल’ कहकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
वीडियो वायरल होते ही जागी पुलिस
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ किस तरह से लड़की पर हमला कर रही है। जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि यदि वीडियो वायरल न होता तो क्या पुलिस कुछ करती।
कड़ी निगरानी में भर्ती
फिलहाल लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह जिला अस्पताल में कड़ी निगरानी में भर्ती है। पुलिस ने किसी को भी उससे मिलने की अनुमति नहीं दी है। बरेली पुलिस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दावा किया है, लेकिन इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि भीड़तंत्र कब तक कानून को हाथ में लेता रहेगा और मासूम लोग ऐसे ही पिटते रहेंगे।