लिव-इन में पांच साल बिताने के बाद निशा खान बनी नेहा कुमारी, अपनाया हिंदू धर्म…
बरेली में सुरजीत संग लिए सात फेरे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मुजफ्फरनगर की रहने वाली निशा खान ने अपने प्यार की खातिर बड़ा कदम उठाया। उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी सुरजीत गौतम से शादी कर ली। दोनों की शादी बरेली के डोहरा रोड स्थित शिव मंदिर में हुई, जहां उन्होंने सात फेरे लिए। शादी के बाद निशा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। शादी के बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
प्यार की शुरुआत और परिवार का विरोध बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरपुर बहरुआ गांव के रहने वाले सुरजीत गौतम काम के सिलसिले में पांच साल पहले मुजफ्फरनगर गए थे। वहीं उनकी मुलाकात निशा खान से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। निशा ने जब घर में इस बारे में बताया तो परिवार ने सख्त विरोध किया। सुरजीत ने कहा कि निशा के पिता और परिवार वाले कई बार धमकाते रहे और उसे घर में बहुत दबाव बनाया गया। यहां तक कि निशा ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी, लेकिन सुरजीत के समझाने पर उसने हिम्मत नहीं हारी।
लिव-इन से शादी तक परिवार के विरोध के बाद निशा घर छोड़कर सुरजीत के पास चली गई। दोनों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में पांच साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान आपसी भरोसा और समझ और मजबूत हुई। अंततः शनिवार को बरेली के शिव मंदिर में दोनों ने सात फेरे लेकर शादी की। शादी के दौरान दोनों सादगी से सजे दिखे। इस दौरान फेरे लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धर्म परिवर्तन और नया नाम शादी के बाद निशा ने हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम नेहा कुमारी रख लिया। नेहा ने कहा कि उसका बचपन कठिनाइयों में बीता और घर में कभी अपनापन नहीं मिला। उसने स्पष्ट किया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म बदला और शादी की, किसी ने उसे मजबूर नहीं किया।
सुरक्षा की गुहार शादी के बाद नेहा ने वीडियो जारी कर परिवार पर आरोप लगाया कि वे उसे जान से मार सकते हैं। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। सुरजीत ने भी पत्नी की सुरक्षा की अपील की। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।