बरेली में गूगल मैप के गलत रास्ते पर टूरिस्ट बस खाई में गिरी,
50 यात्री सुरक्षित
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बरेली, 27 नवंबर 2025: बरेली के निगोही तिलहर रोड पर गुरुवार तड़के तीन बजे एक टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी। बस नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से पंजाब जा रही थी। गूगल मैप ने ड्राइवर को शॉर्टकट रास्ता दिखाया, लेकिन रास्ता बंद होने और खतरनाक होने की वजह से बस करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे, केवल चालक और परिचालक समेत दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
गूगल मैप के गलत रास्ते ने दी मुसीबत बस के चालक अमनदीप ने बताया कि वह अमन टूरिस्ट की बस लेकर कृष्णानगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़ जा रहा था। गूगल मैप के सहारे ड्राइव करते हुए उसे शाहजहांपुर होते हुए एनएच-30 हाईवे का शॉर्टकट दिखाया गया। मगर, बीच में मैप ने उसे तिलहर-निगोही मार्ग पर उतार दिया, जो फिलहाल डभौरा तिलहर के पास बंद है और भारी वाहनों के लिए सुरक्षित नहीं है।
खाई में गिरने से बस में मची अफरा-तफरी जैसे ही बस खाई में गिरी, यात्री डर और आश्चर्य में चीख-पुकार करने लगे। कई यात्री खिड़कियों से बाहर देखने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ सो रहे थे। मौके पर ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यात्री सुरक्षित, लेकिन चेतावनी गंभीर हादसे में केवल चालक और परिचालक समेत दो लोगों को मामूली चोटें आई। चालक ने बताया कि अनजान रोड और शॉर्टकट की वजह से वाहन खतरे में पड़ा। यह घटना गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन की गंभीर चेतावनी देती है। विशेषज्ञ भी बार-बार लोगों को कहते हैं कि बड़े वाहन और अनजान रास्तों में हमेशा मानचित्र के साथ स्थानीय मार्ग का भी उपयोग करें।