बरेली में बुलडोजर एक्शन, मौलाना के गुर्गे नफीस का रजा पैलेस जमींदोज,
बारात घर बना मलबा…
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। मौलाना तौकीर रजा के करीबी गुर्गे डॉ. नफीस के रजा पैलेस नाम के बारात घर पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इससे पहले बीते मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने सपा पार्षद और तौकीर रजा के रिश्तेदार उमान रजा के गैराज को ध्वस्त कर दिया था और उनकी दो नवनिर्मित दुकानों को भी सील कर दिया था।
नफीस ने दी थी पुलिस को धमकी शहर के जखीरा मोहल्ले में स्थित रजा पैलेस डॉ. नफीस का है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि नफीस मौलाना का सबसे करीबी है और हिंसा का मुख्य आरोपी भी। इसी ने लोगों को भड़काया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई। जब पुलिस आई लव मोहम्मद के पोस्टर हटाने गई थी, तब नफीस ने इंस्पेक्टर को धमकी दी थी कि पुलिस का हाथ काट लूंगा, पोस्टर को हाथ भी मत लगाना। पुलिस ने नफीस के बेटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में मौलाना तौकीर रजा पहले से बंद हैं। बरेली की डिप्टी एसपी सोनाली मिश्रा ने बताया कि यह पूरा अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है और पुलिस सुरक्षा देने के लिए मौजूद है। अब तक हिंसा के मामले में 83 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नमाज का वक्त बदलकर जुटाई गई भीड़ SSP अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि हिंसा वाले दिन मस्जिदों में नमाज का वक्त जानबूझकर बदल दिया गया था। सामान्य दिनों में शुक्रवार की नमाज दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक होती है, लेकिन उस दिन एक बजे ही नमाज अदा करवाई गई। इसके बाद भीड़ नौमहला मस्जिद से निकलकर इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ी और हिंसा में शामिल हो गई।
व्हाट्सऐप और फेसबुक से फैलाई गई अपील जांच में सामने आया है कि हिंसा से पहले शुक्रवार सुबह एक वीडियो अपील सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इसके बाद अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुप्स में नमाज का समय बदलने की जानकारी फैलाई गई। SSP ने बताया कि IMC का आधिकारिक फेसबुक पेज भी इस मामले से जुड़ा है। पूछताछ में पता चला कि नफीस का बेटा फरहान इस पेज को चलाता था। उसी ने नमाज बदलने वाली अपील अपलोड की और थोड़ी देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी।