बरेली में एक खास समुदाय के नेता के बिगड़े बोल-
'सर तन से जुदा’ करने की धमकी का आरोप
1 days ago Written By: STATE DESK
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले से सौहार्द बिगड़ने की खबरों के बीच बरेली में भी एक विशेष समुदाय के नेता द्वारा हिंदुओं की हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नेता पर विवाद के चलते अपनी सरकार आने के बाद पूरे हिंदू समाज के लोगों का सिर तन से जुदा करने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धार्मिक कुएं से जुड़ा है विवाद दरअसल, यह पूरा मामला एक धार्मिक कुएं को पाटने से जुड़ा है। यहां बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला, पुराना शहर निवासी जीतू ने क्षेत्र के ही आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी पर ये आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में जीतू ने बताया है कि मोहल्ला महमूद में एक पुराना कुआं है, जिसमें हिंदू धर्म की महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं। जिसे नेता ने पाटवा दिया था। जिसे लेकर उन्होंने नगर निगम में उसके खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद जब बीते दिनों उसकी माँ वहां पूजा करने गई तो मोईन सिद्दीकी ने उसकी माँ को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पूरे हिंदू समाज को खत्म करने का दावा किया।
सर तन से जुदा करेंगे जीतू की माँ माया देवी ने बताया कि पूजा करने जाते वक्त कट्टरपंथी आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने रोककर उनसे कहा कि अपने बेटे को समझा लो, जिससे वह कुएं को फिर से साफ करवाने के लिए एप्लीकेशन देना बंद कर दे। वरना उसका सिर तन से जुदा हो जाएगा। हमारी सरकार जैसे ही आई, उसके बाद हिंदुओं को घरों में घुस-घुस कर सारे मर्दों का सिर तन से जुदा कर देंगे। इस घटना के बाद जीतू समेत मेरा पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है।
FIR दर्ज, आरोपी फरार धमकी के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। मामले में पीड़ित पक्ष ने SSP से शिकायत की है। जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए बारादरी थाने की पुलिस ने आरोपी मोईन सिद्दीकी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।