प्रेम विवाह के एक साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, बेड के नीचे मिला खून से लथपथ लाश,
पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज हुआ केस
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। शादी को महज एक साल ही हुआ था कि महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका का शव खून से लथपथ हालत में बेड के नीचे मिला, वहीं पास में खून से सना हंसिया भी पड़ा था। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सास-ससुर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर पति और देवर को हिरासत में लिया है।
कमुआ गांव की वारदात, बेड के नीचे मिला शव घटना हाफिजगंज क्षेत्र के कमुआ गांव की है। यहां रहने वाले अनिल ने करीब एक साल पहले अनीता से प्रेम विवाह किया था। मंगलवार सुबह अनिल और उसका छोटा भाई सचिन काम पर चले गए थे। शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है और अनीता का मोबाइल बंद है। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जब दोनों ने पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा, तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। अनीता का शव बेड के नीचे पड़ा था और कमरे में चारों ओर खून फैला था। पास में पड़ा खून से सना हंसिया यह साफ कर रहा था कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई है। पुलिस को शक है कि हत्या के बाद आरोपी ने घर के बाहर ताला लगाकर इसे लूटपाट जैसा दिखाने की कोशिश की।
मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप घटना की जानकारी मिलते ही अनीता के मायके वाले मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई चंद्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में अपने बहनोई अनिल, देवर सचिन, और सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही अनीता को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति और देवर को हिरासत में ले लिया है।
फॉरेंसिक जांच जारी, एसपी पहुंचे मौके पर सूचना मिलने पर एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सभी साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोसियों के बयान और जांच की दिशा स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से अनीता और अनिल के बीच विवाद चल रहा था। हालांकि, अनीता शांत स्वभाव की थी और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और हत्या के पीछे की वजह की जांच जारी है। एसपी मिश्रा ने कहा कि पूछताछ के बाद जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।