रावण वध के बाद बरेली में युवक की चाकू से हत्या, पुरानी रंजिश के शक में जांच में जुटी पुलिस…
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी। रजऊ परसपुर गांव में रावण वध लीला समाप्त होने के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अभिषेक यादव (22 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ मेले में आया था। पुलिस का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ हो सकता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कैसे हुई घटना अभिषेक यादव अपने दोस्तों के साथ हाईवे किनारे लगे मेले में घूम रहे थे। रावण वध कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग बाजार में टहल रहे थे, तभी बरेलीसीतापुर हाईवे पर पुलिस बैरियर के पास किसी ने अभिषेक पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। पेट और सीने पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद अभिषेक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। उसके साथी और मेले में मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुरानी रंजिश की संभावना अभिषेक के पिता रामकिशन यादव ने पुलिस को बताया कि पिछले साल गांव की एक छात्रा ने उनके बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके बाद लड़की के पिता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। परिवार का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते अभिषेक की हत्या की गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। मौके से खून लगे कपड़े और चाकू का कवर बरामद हुआ। पुलिस ने गांव में दबिश दी और छात्रा के पिता को थाने बुलाया। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड के आधार पर हिरासत में लिया। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
गांव का माहौल और सुरक्षा ग्रामीणों के मुताबिक, मेले में रावण वध के बाद कुछ युवकों के बीच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस इस झगड़े और हत्या के संबंध की भी जांच कर रही है। घटना के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण है। मृतक के घर पर मातम पसरा है और ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।