2 लड़कियां, 3 लड़के... बस्ती के ढाबे में देह व्यापार का भंडाफोड़,
पुलिस देख रह गई दंग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महूघाट के पास एक ढाबे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस को लंबे समय से इस बारे में सूचना मिल रही थी। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर जब छापा मारा गया तो ढाबे के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने मौके से तीन युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यहां ग्राहकों से 200 से 2000 रुपये तक वसूले जाते थे और इस धंधे से मोटी कमाई की जा रही थी।
कमरों की नंबरिंग और अंदर का नजारा
पुलिस ने बताया कि जिस मकान में ढाबा चल रहा था, उसी में बाकायदा अलग-अलग कमरे बने हुए थे। हर कमरे पर नंबरिंग की गई थी। ग्राहक आने पर उन्हें कमरा नंबर 1, 2 या 3 दिया जाता था और वहां पहले से लड़कियां मौजूद रहती थीं। पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो कमरा नंबर एक में एक व्यक्ति युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला, वहीं कमरा नंबर दो में भी एक युवक को युवती के साथ पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से ढाबा संचालक राहुल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।
आपत्तिजनक सामान बरामद
बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले। कमरों से लड़कियों के कपड़े, मोबाइल फोन, कंडोम के सात पैकेट और नौ इस्तेमाल किए हुए कंडोम बरामद किए गए। इन सबूतों ने साफ कर दिया कि ढाबे की आड़ में लंबे समय से यह अनैतिक धंधा चल रहा था।
पुलिस की कार्रवाई और केस दर्ज
सीओ संजय सिंह ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस ढाबे में देह व्यापार हो रहा है। छापेमारी में तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।