सरकार की भूल से परेशानी, बस्ती में बीजेपी विधायक ने किसानों से मांगी माफी, कहा- नहीं होगी दोबारा ऐसी गलती
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हरैया विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने किसानों को खाद उपलब्ध कराने में हुई परेशानियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और खाद की कोई कमी नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर व्यवस्थाओं की कमी के कारण किसानों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विधायक ने आश्वासन दिया कि अब भविष्य में ऐसी समस्याएं नहीं होंगी और विभागीय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
किसानों की परेशानी और संघर्ष
प्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी को लेकर किसान लंबे समय तक लाइन में खड़े नजर आए। कई स्थानों पर किसानों को बारिश में भीगकर इंतजार करना पड़ा। कुछ जगहों पर पुलिस की लाठी खाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली। किसानों की इस परेशानी और संघर्ष को देखते हुए विधायक अजय सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कुछ व्यवस्थागत गड़बड़ियों के कारण किसानों को यह कठिनाई झेलनी पड़ी।
विधायक का माफी और भरोसे का संदेश
अजय सिंह ने कहा कि खाद की उपलब्धता के बावजूद विभागीय मिस मैनेजमेंट के कारण समस्या हुई। उन्होंने किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगी और विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है।
समस्या का कारण और समाधान
विधायक ने स्पष्ट किया कि बस्ती में 116 में से केवल कुछ समितियां संचालित हो रही थीं, इसी कारण किसानों को खाद लेने में कठिनाई हुई। खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी, लेकिन संचालन में कमी के कारण परेशानी हुई। अजय सिंह ने आश्वासन दिया कि अब सभी समितियां सुचारू रूप से संचालित होंगी और किसानों को खाद लेने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।