27 साल बाद मिला इंसाफ, बस्ती में टीचर की सैलरी के लिए नीलाम होगी DIOS ऑफिस की जमीन
जानें पूरी बात
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक लंबे समय से चले आ रहे वेतन विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। मामला नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया के प्रवक्ता चंद्रशेखर सिंह से जुड़ा है, जिनकी नियुक्ति 1991 में हुई थी। कॉलेज मैनेजमेंट और DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक) की स्वीकृति से जॉइन करने के बावजूद उन्हें कभी वेतन नहीं मिला। पिछले तीन दशकों से न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते अब यह मामला DIOS ऑफिस की जमीन की नीलामी तक पहुंच गया है।
1991 में हुई नियुक्ति लेकिन अब तक नहीं मिला वेतन
8 जुलाई 1991 को कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी ने पांच प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। सभी को नियुक्ति पत्र भी मिला। इनमें से चार शिक्षकों को नियमित वेतन मिलता रहा, लेकिन अयोध्या निवासी चंद्रशेखर सिंह, जिन्हें अर्थशास्त्र विषय का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था, उन्हें वेतन नहीं मिला। इसी अन्याय के खिलाफ उन्होंने 1998 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिला न्याय
करीब सात साल तक चली सुनवाई के बाद जनवरी 2005 में सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत ने शासन और DIOS को 14,38,104 रुपए का बकाया वेतन देने और आगे नियमित वेतन भुगतान का आदेश दिया। लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ। इसके बाद चंद्रशेखर ने अवमानना याचिका दायर की
DIOS के खिलाफ कड़ा कदम
2006 में कोर्ट ने आदेश की अवमानना मानते हुए DIOS का खाता सीज कर दिया। इसके बाद DIOS ने जिला जज की अदालत और फिर हाईकोर्ट में अपील की, लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज हो गई। आखिरकार, 26 अप्रैल 2025 को सिविल जज सोनल कुमार मिश्रा ने DIOS ऑफिस की जमीन कुर्क करने का आदेश दे दिया।
अब होगी जमीन की नीलामी
कोर्ट के आदेश के तहत 1 अगस्त को जमीन की नीलामी की तारीख तय की गई थी। अब 4 अक्टूबर को नीलामी की प्रक्रिया पूरी होगी। इस फैसले ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है और यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।