बाथरूम से बरामद हुईं 40 नाबालिग छात्राएं,
बहराइच के 3 मंजिला अवैध मदरसे पर छापेमारी से हड़कंप
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पयागपुर तहसील के पहालवारा गांव में चल रहे एक अवैध मदरसे पर छापेमारी के दौरान प्रशासन ने 40 नाबालिग छात्राओं को बाथरूम से बरामद किया। सभी लड़कियों की उम्र 9 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।
छापा पड़ते ही छात्राओं को बाथरूम में छिपाया गया
जानकारी के मुताबिक, यह मदरसा तीन मंजिला इमारत में गुपचुप तरीके से चल रहा था। संचालक ने बाहर की तरफ दुकान खोल रखी थी ताकि किसी को शक न हो। बुधवार को जब एसडीएम अश्विनी पांडेय और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पहले मदरसे के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोका। सख्ती करने पर जब दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था, 40 नाबालिग लड़कियां टॉयलेट में ठूंसी हुई डरी-सहमी मिलीं।
छात्राओं को महिला पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला पुलिसकर्मियों की मदद से सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान छात्राएं काफी डरी हुई थीं। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और फिर उनके परिजनों से संपर्क कर घर भेज दिया।
3 साल से चल रहा था अवैध मदरसा
छापेमारी के दौरान जब अधिकारियों ने मदरसा संचालक खलील से पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह एक भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि यह मदरसा पिछले 3 सालों से संचालित हो रहा था और जिले के सर्वे में भी दर्ज नहीं था।
फंडिंग पर भी शक, ईडी को भेजी जाएगी रिपोर्ट
एसडीएम अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और पुलिस को सौंपी गई है। साथ ही अवैध फंडिंग की आशंका को देखते हुए ईडी को भी पत्र भेजा जा रहा है।
ग्रामीण भी चौंके, बोले- इतनी लड़कियां कहां से आईं?
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर हैरानी जताई। उनका कहना था कि उन्हें इस तीन मंजिला इमारत में इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों के रहने का कभी अंदाजा ही नहीं था।
बाथरूम में क्यों छिपीं लड़कियां?
इस सवाल पर मदरसे की शिक्षिका तकसीम फातिमा ने सफाई दी कि छापेमारी के दौरान छात्राएं घबरा गई थीं और डर के मारे बाथरूम में जाकर छिप गईं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
फिलहाल मदरसा बंद, केस दर्ज होने की संभावना
प्रशासन ने फिलहाल मदरसा बंद कर दिया है। सभी छात्राओं को सुरक्षित घर भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रमणंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि यदि परिजन, एसडीएम या कोई संबंधित अधिकारी शिकायत दर्ज कराता है तो केस दर्ज किया जाएगा।