2022 में चुनाव बहिष्कार किया, शासन प्रशासन सबके पास गए फिर भी नहीं दूर हुई समस्या,
अब किया ऐसा काम सब हैरान
11 days ago
Written By: State Desk
भदोही। गाँव में जल निकासी की समस्या से परेशान होकर तीन युवक रविवार सुबह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। इस घटना के बाद हंगामा मच गया। जल निकासी की समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर दोपहर दो बजे किसी तरह तहसीलदार और पुलिस ने नाराज़ युवकों को टॉवर से नीचे उतारा। तहसीलदार संजय कुमार के जल निकासी का समाधान कराने के आश्वासन के बाद पुलिस तीनों युवकों को थाने ले आई। युवकों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
कर चुके हैं मतदान का बहिष्कार…
गोपीगंज कोतवाली के बड़ी गिराई गाँव में साल 2018 से जल निकासी की समस्या है। इस समस्या को लेकर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था, लेकिन छह साल बाद भी समस्या का हल नहीं निकल पाया। अपनी मांग को लेकर टॉवर पर चढ़े अभिषेक गुप्ता (19), अंकित गौड़ (19) और मुन्ना मौर्य (45) का दावा है कि छह साल बाद चुनाव का बहिष्कार करने के बाद भी जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। उस समय तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण कर आश्वासन दिया था कि आप लोग वोट डालिए, जल निकासी और क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। पीड़ित युवकों का कहना है कि भदोही जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
टूट रहे शादी के सपने, नहीं होता बेटियों का रिश्ता…
घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं — अंगूरा, देवी यादव, शीला, शकुंतला, निर्मला और नगीना — ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए कहा कि गाँव में 2018 से ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। वर्तमान स्थिति यह है कि गाँव की बेटियों की शादी के सपने भी टूट रहे हैं। अप्रैल में गाँव में कई बेटियों की शादियाँ हैं। ऐसे में बारात कैसे आएगी? महिलाओं का दावा था कि जलजमाव और रास्ते की दुर्दशा के कारण लोग इस गाँव में बेटे-बेटियों का रिश्ता तय नहीं करना चाह रहे। उसी समस्या को जिला पंचायत राज विभाग तक पहुँचाने के लिए युवक टॉवर पर चढ़े थे। लेकिन उल्टे पुलिस ने उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मोबाइल टॉवर पर चढ़ने वाले तीनों युवकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।