शादी नहीं हुई तो कूद जाऊंगा... भदोही में टावर पर चढ़ा पवन,
बोला- खूशबू से मिलाओ, पुलिस ने ऐसे उतारा नीचे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। यहां पवन पांडे नाम का युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में फिल्म शोले की तर्ज पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि जब तक खुशबू से उसकी शादी नहीं होगी, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा और देर होने पर छलांग लगा देगा। यह नजारा देखते ही आसपास के गांवों से भी लोग जमा हो गए और मौके का वीडियो बनाने लगे। लगभग पांच घंटे तक चला यह हाई-वोल्टेज ड्रामा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस के लिए बनी चुनौती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश शुरू की। लेकिन पवन बार-बार यही कहता रहा कि पहले उसकी प्रेमिका खुशबू को सामने लाया जाए। उसकी जिद सुनकर पुलिस ने उस खुशबू नाम की महिला की तलाश शुरू की। यहीं से इस पूरे मामले का सच सामने आया।
खुशबू निकली फर्जी पहचान
पुलिस जांच में पता चला कि ऐसी कोई महिला असल में मौजूद ही नहीं है। दरअसल, पवन पिछले दो साल से इंस्टाग्राम पर बने एक फर्जी अकाउंट से चैट कर रहा था। उस अकाउंट पर किसी महिला की तस्वीर लगी थी और पवन को यकीन था कि वह लड़की ही उसकी प्रेमिका है।
कैसे उतरा युवक नीचे
पुलिस ने एक योजना बनाई। एक महिला कर्मचारी को फोन पर खुशबू बनकर पवन से बात करने के लिए कहा गया। यह प्लान कामयाब रहा और दोपहर करीब 2 बजे युवक टावर से नीचे उतर आया। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हुआ।
ऑनलाइन ठगी का शिकार
|जांच में सामने आया कि किसी शख्स ने महिला बनकर इंस्टाग्राम पर पवन से दोस्ती की थी। बातचीत के जरिए उसका भरोसा जीता और फिर प्रेम संबंध का झांसा देकर उससे पैसे भी ऐंठ लिए। पवन को पूरा विश्वास था कि खुशबू सच में उसकी प्रेमिका है और लोग जानबूझकर उसे उससे दूर कर रहे हैं। इसी भ्रम में वह शादी की जिद करने लगा और टावर पर चढ़ गया। पुलिस अब उस फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और ठग की पहचान में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में यही चर्चा है कि कैसे ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसकर लोग हकीकत से दूर होकर खतरनाक कदम उठा लेते हैं।