वाराणसी के BHU में इंडो लैब में अचानक लगी आग,
एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई लपटें
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित इंडो लैब में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद मौके से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की कई गाड़ियां विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचीं। लगातार बारिश और जलभराव की वजह से आग बुझाने में दिक्कतें आईं, लेकिन दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर स्थिति को काबू में किया।
बारिश और जलभराव बनी बड़ी चुनौती लैब में लगी आग पर काबू पाने के दौरान दमकल विभाग को सबसे बड़ी चुनौती बारिश और जलभराव से जूझने की रही। भारी बारिश के कारण परिसर में पानी भर गया था, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और उपकरण लैब तक ले जाना मुश्किल हो गया। इसके बावजूद दमकलकर्मियों ने हार नहीं मानी और पास की इमारतों से रास्ता बनाकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
गत्ते की वजह से तेजी से फैली आग करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि जिस हिस्से में आग लगी, वहां गत्ते रखे हुए थे जिन्हें सिरिंज से जुड़ा सामान रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। गत्ता बेहद जल्दी आग पकड़ लेता है, इसलिए आग फैलने की रफ्तार तेज हो गई। अधिकारी ने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की कई इमारतों और लैब को भारी नुकसान हो सकता था।
धुएं से हुई मुश्किलें अधिकारियों ने आगे बताया कि आग बुझाने के बाद भी जगह पर भारी मात्रा में धुआं भर गया। इसकी वजह से दमकलकर्मियों को अंदर जाकर काम करने में दिक्कतें हो रही थीं। वेंटिलेशन के जरिए लगातार धुआं बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है ताकि माहौल सामान्य हो सके।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं स्थानीय सूत्रों ने जानकारी दी कि आग लगने के समय लैब के भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।