BHU में रातों-रात क्यों भड़की हिंसा…
जानें ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई बड़ी वजहें
7 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: वाराणसी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) मंगलवार देर रात एक बड़े हंगामे का मैदान बन गई। यहां छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिससे पूरे परिसर में अफरातफरी फैल गई। एक समय ऐसा आया जब करीब 300 छात्र और लगभग 100 सुरक्षाकर्मी आमने-सामने थे। कैंपस में कई जगह ईंटें, टूटे गमले और नुकसान पहुंचाई गई गाड़ियां दिखाई दे रही थीं। इस हिंसा के दौरान छात्रों से लेकर सुरक्षा कर्मचारी और पुलिसकर्मी तक घायल हुए। देर रात पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी।
कैसे शुरू हुआ विवाद? पूरा मामला 2 दिसंबर की शाम से शुरू हुआ। राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल का एक छात्र बाइक से एक्सीडेंट में घायल हो गया था। वह शिकायत लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंचा, लेकिन छात्र का आरोप है कि उसकी बात सुने बिना उसे भगा दिया गया।
छात्रों का गुस्सा भड़का, जुटे कई हॉस्टल के छात्र जैसे ही यह खबर दूसरे छात्रों तक पहुंची, राजा राम मोहन रॉय, बिरला और अन्य हॉस्टलों के छात्र एकत्र हो गए और विरोध शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि घायल साथी के साथ गलत व्यवहार किया गया।
सुरक्षाकर्मियों पर लाठीचार्ज का आरोप, पथराव शुरू विरोध बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया। छात्रों ने पथराव किया, गमले तोड़े और परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस और पीएसी बुलानी पड़ी स्थिति बिगड़ते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। करीब 10 चौकियों की पुलिस और 4 ट्रक पीएसी मौके पर पहुंचे। लगभग 3 घंटे तक कैंपस में तनाव रहा। इस संघर्ष में लगभग 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए बताए जा रहे हैं।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने दिया अपना बयान प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कहना है कि बवाल से पहले कुछ मुंह ढंके छात्रों को एक अन्य छात्र को पीटते हुए पकड़ा गया था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका, तभी हॉस्टल से आए छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरी घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
काशी तमिल संगमम के चलते बढ़ाई गई और सुरक्षा इस समय वाराणसी में काशी तमिल संगमम चल रहा है, जिसमें सीएम योगी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में BHU परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।