क्यों मेकर्स ने अचानक बदला बिग बॉस 19 फिनाले का टाइम…
जानें कितने बजे शुरू होगा ग्रैंड एपिसोड
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bigg Boss 19 Grand Finale: टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस 19, रविवार यानी 7 दिसंबर को अपने ग्रैंड फिनाले के साथ ऑफ एयर हो जाएगा। करीब साढ़े तीन महीने तक चले इस शो ने दर्शकों को हर दिन नई ड्रामा, बहस और एंटरटेनमेंट से बांधे रखा। अब फैंस की निगाहें सिर्फ एक चीज पर टिकी हैं। कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विजेता? इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल फिनाले में पहुंच चुके हैं। फिनाले एपिसोड की टाइमिंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है, जिसे लेकर फैंस काफी चर्चा कर रहे हैं।
ग्रैंड फिनाले की टाइमिंग में बदलाव
इस बार मेकर्स ने फिनाले एपिसोड के समय में बदलाव किया है। पूरे सीजन में यह शो कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे आता था और जियो हॉटस्टार पर 9 बजे। लेकिन फिनाले के दिन टीवी और ओटीटी दोनों पर शो रात 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा। इसका मतलब है कि टीवी पर फिनाले एपिसोड डेढ़ घंटे पहले दिखाया जाएगा।
टॉप 5 कंटेस्टेंट में मुकाबला कड़ा
इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल। इनमें से जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वही बनेगा बिग बॉस 19 का विनर। फैंस अभी भी वोटिंग कर सकते हैं क्योंकि वोटिंग लाइनें रविवार सुबह 10 बजे तक खुली हैं।
सीजन की शुरुआत से अब तक का सफर
शो की शुरुआत 24 अगस्त को 16 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी। बाद में दो वाइल्ड कार्ड शहबाज बदेश और मालती चाह की एंट्री हुई। कुल 18 प्रतिभागियों में से अब सिर्फ पांच ही फिनाले तक पहुंचे हैं।
ये कंटेस्टेंट हो चुके हैं बाहर
शो से बेघर होने वाले प्रतिभागियों में शामिल हैं, अशनूर कौर, जीशान कादरी, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी, कुनिदा सदानंद, मृदुल तिवारी और अन्य। अब पूरे देश की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आज रात कौन ट्रॉफी अपने नाम करता है।