सम्राट चौधरी की बड़ी कार्रवाई: बिहार में अपराधियों पर कड़ा प्रहार,
जमीन–बालू–शराब माफिया पहले निशाने पर
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बिहार के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है और आने वाले दिनों में इसका असर साफ दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का पहला निशाना जमीन, बालू और शराब से जुड़े माफिया होंगे, जिन्होंने राज्य में अपराध का जाल फैला रखा है।
जमीन, बालू और शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि तीन तरह के माफियाओं लैंड, सैंड और लीकर पर किसी भी हाल में नरमी नहीं बरती जाएगी। सरकार ने अब तक 400 अपराधियों की पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी। इसके अलावा 1,200 अपराधियों की एक और सूची तैयार की गई है, जिन्हें भी जल्द जेल भेजने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे बिहार में लगेगा मजबूत CCTV नेटवर्क
गृह मंत्री ने बताया कि पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि यह निगरानी नेटवर्क इतना मजबूत होगा कि “कोई भी अपराधी कैमरों से बच नहीं पाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद शराब, बालू और जमीन माफिया का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।
रोड रोमियो और छेड़छाड़ पर भी सख्ती सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। स्कूलों और कॉलेजों के बाहर पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाएगी। छेड़छाड़, पीछा करने या रोमियो जैसी हरकतों को रोकने के लिए खास पुलिस बल तैनात किया जाएगा। स्कूल समय में विशेष अभियान चलाए जाएंगे ताकि छात्राएं बिना डर के पढ़ाई कर सकें।
400 अपराधियों का डोज़ियर कोर्ट में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस ने 400 अपराधियों का विस्तृत डोज़ियर तैयार कर कोर्ट को सौंप दिया है। यह डोज़ियर उनकी आपराधिक संपत्तियों और अवैध कमाई से संबंधित जानकारी पर आधारित है। अदालत इसकी समीक्षा कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बिहार सरकार का यह अभियान राज्य में अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि अपराध और माफियागिरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।