बिजनौर में बारातियों से भरी बस और डीसीएम की भिड़ंत,
1 की मौत 11 घायल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बिजनौर: मंगलवार शाम बिजनौर थाना क्षेत्र के किसान पथ पर स्थित अनुप खेड़ा गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। सुल्तानपुर जिले के ग्राम लखौटा से बरात लेकर इटावा जा रही बस और उल्टी दिशा से आ रही डीसीएम आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग राम मझोर की मौत हो गई और 11 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे का घटनाक्रम पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग सात बजे यह दुर्घटना हुई। बस संख्या यूपी 44 एटी 6853 में करीब 30-35 बाराती सवार थे। डीसीएम संख्या यूपी 76 टी टी 7232 उल्टी दिशा से आ रही थी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा।
घायलों की स्थिति हादसे में घायल हुए 11 बाराती इस प्रकार हैं: साधुराम, अमरनाथ, लक्ष्मण यादव, वासुदेव, राजेश कुमार यादव, प्रदीप यादव, शकील, संतोष और संदीप। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही घराती-बाराती परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पुलिस और दमकल कर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे। हादसे की वजह से इलाके में यातायात प्रभावित हुआ और मौके पर सुरक्षा व राहत कार्य जारी रहे। प्रशासन ने घायलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए। मौके पर पुलिस आगे की जांच कर रही है कि किस कारण से यह भिड़ंत हुई और हादसे को रोकने के लिए भविष्य में क्या कदम उठाए जा सकते हैं।