कौन हैं बिजनौर की धामपुर SDM रीतू रानी, जिनके CUG नंबर पर मिली जान से मारने की धमकी और मांगी गई फिरौती,
जानिए पूरी कहानी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आमिर खान की फिल्म दंगल का डायलॉग म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के एक बार फिर साकार हुआ है इस बार यूपी के मुजफ्फरनगर की बेटी रीतू रानी की कहानी में। साधारण किसान परिवार में जन्मी रीतू ने अपने पिता के सपनों को हकीकत में बदलते हुए 2019 में यूपीपीसीएस परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल की और डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) बन गईं। लेकिन अब जब वे प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे पूरा मामला चर्चा में आ गया है।
गांव की तानों से अफसर बनने तक का सफर
रीतू का बचपन मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव में बीता। उनके पिता एक मेहनती किसान थे, जो चाहते थे कि बेटी अफसर बने। 2014 में पिता ने गांव वालों के तानों के बावजूद रीतू को शहर भेजा ताकि वह बेहतर पढ़ाई कर सके। गांव में लोगों ने मजाक उड़ाया लगता है बेटी कलेक्टर ही बनेगी। लेकिन पिता के हौसले ने रीतू को मजबूत बना दिया।
एमबीए से कोचिंग और संघर्ष से भरी थी राह
रीतू ने एमबीए किया और कुछ समय नौकरी भी की, लेकिन पिता की इच्छा थी कि वह सिविल सेवा में जाए। उन्होंने बेटी को नौकरी छोड़ने और UPPCS की तैयारी करने को कहा। इस दौरान परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज में डूबा था, क्योंकि पिता की तबीयत भी खराब रहने लगी थी। दिल्ली में रहकर रीतू ने ट्यूशन पढ़ाया, कोचिंग में कॉपियां जांचीं और खुद की पढ़ाई भी जारी रखी। भाई ने भी पूरा साथ दिया। वहीं रीतू ने जब यूपीपीसीएस पास किया, तो उनके पिता इस दुनिया में नहीं थे। यह सबसे भावुक क्षण था। रीतू ने कहा कि मेरे पापा और भाई मेरे भगवान हैं। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया, मैंने उस भरोसे को पूरा किया।
एसडीएम को मिली धमकी
अब रीतू रानी धामपुर तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। 24 जुलाई को दोपहर 2:50 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली। आरोपी ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी और तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला देकर डराने की कोशिश की। धमकी तस्वीरों, मैसेज और अलग-अलग मोबाइल नंबरों से भेजी गई। बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।