मंडप में बैठी दुल्हन, इमाम ने दूल्हे को देखते ही रोक दिया निकाह…
मिनटों में लौटी बारात, जानें वजह
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक इमाम ने निकाह समारोह के दौरान विवाह पढ़ाने से इनकार कर दिया। वजह थी दूल्हे और दुल्हन की उम्र में बड़ा अंतर। इमाम ने जब पाया कि दूल्हा 45 साल का है और दुल्हन केवल 15 साल की नाबालिग लड़की है, तो उन्होंने तुरंत निकाह रोक दिया। इमाम के इस फैसले से वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और समारोह में हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद 25 लोगों की बारात को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा। मामला सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से चर्चा का विषय बन गया है।
उम्र का फर्क देख इमाम ने रोका निकाह, मचा हंगामा घटना मोहल्ला बख्शीवाला की है, जहां स्योहारा से एक बारात पहुंची थी। निकाह पढ़ाने आए इमाम ने जब दूल्हे की उम्र 45 वर्ष और दुल्हन की उम्र आधार कार्ड में मात्र 15 वर्ष पाई, तो उन्होंने निकाह करवाने से साफ मना कर दिया। इमाम ने परिवारवालों को समझाया कि नाबालिग लड़की की शादी धार्मिक और कानूनी रूप से गलत है। इसके बाद दूल्हे पक्ष ने कुछ देर हंगामा किया, लेकिन अंत में उन्हें लौटना पड़ा।
बारातियों की कम संख्या और निकाह जल्दी कराने की जिद से पैदा हुआ शक सूत्रों के मुताबिक बारात में सिर्फ 25 लोग आए थे, जिसे देखकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई। इसी बीच एक बाराती बार-बार निकाह तुरंत कराए जाने की जिद कर रहा था, जबकि दुल्हन पक्ष पहले भोजन कराने की इच्छा रखता था। बार-बार जल्दबाजी ने घरातियों और अन्य लोगों के मन में शक पैदा किया।
दूल्हा पहले भी कर चुका था दो शादियां इमाम की जांच-पड़ताल में यह भी सामने आया कि दूल्हा पहले दो शादियां कर चुका था। उसकी दोनों पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी थीं। इसके बावजूद वह तीसरी बार शादी करने आया था और इस बार उसका निशाना एक नाबालिग लड़की थी। सच उजागर होते ही निकाह की सारी औपचारिकताएं रोक दी गईं।
इमाम के फैसले की लोग कर रहे सराहना स्थानीय लोगों का कहना है कि इमाम का यह कदम बेहद साहसिक और सही है। उनकी तत्परता से एक नाबालिग लड़की को गलत शादी से बचा लिया गया। फिलहाल दुल्हन पक्ष ने राहत की सांस ली है और बारात बिना दुल्हन के लौट गई।