बिजनौर में दर्दनाक घटना:
प्रेम प्रसंग में दो अलग–अलग गांवों के प्रेमी युगल ने फोन पर जहर खाकर दी जान
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहाँ प्रेम प्रसंग में सामाजिक और जातीय दबाव का सामना कर रहे प्रेमी युगल ने अलग–अलग स्थानों पर रहते हुए फोन पर बात करते–करते ही जहर निगल लिया। दोनों की मौत से दो गांवों में मातम छा गया। परिजनों ने पुलिस को विस्तृत जांच का मौका दिए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है और परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
धामपुर क्षेत्र के पीपला गांव निवासी 21 वर्षीय विपुल कुमार शुक्रवार रात अपने दोस्त की शादी में गया था। उसी शादी में उसके दोस्त की ममेरी बहन, नगीना क्षेत्र के हुरनंगला गांव की रहने वाली युवती भी आई हुई थी। दोनों पहले से एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी में उनकी मुलाकात फिर हुई।
सुबह फोन पर बात करते समय लिया खौफनाक फैसला
शनिवार सुबह करीब छह बजे विपुल ने घर फोन कर बताया कि वह गांव से बाहर अचेत अवस्था में पड़ा है। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में बिजनौर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, उसी समय स्योहारा क्षेत्र के चंचलपुर गांव में मौजूद युवती ने भी जहर खा लिया। माना जा रहा है कि दोनों आखिरी बार फोन पर ही बातचीत कर रहे थे और उसी दौरान दोनों ने यह कदम उठाया। युवती को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।
बिना पोस्टमार्टम कराए किया गया अंतिम संस्कार
विपुल की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन परिजनों के आग्रह पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और केवल पंचनामा भर कर शव सौंप दिया गया। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, युवती के परिवार ने भी पुलिस को सूचना दिए बिना चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया।
जाति भिन्नता ने बनायी बाधा
युवती नगीना के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी और दोनों की जाति अलग होने से परिवारों को रिश्ता स्वीकार्य नहीं था। इसी सामाजिक दबाव के कारण दोनों की शादी की राह मुश्किल मानी जा रही थी। सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, और अभी तक किसी भी परिजन ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।