Uttar Pradesh News: ट्रंप के टैरिफ को करारा जवाब देगा यूपी,
15 अगस्त के बाद BJP का ये होगा मास्टर प्लान
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अमेरिका से चल रहे टैरिफ वॉर के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के बाद एक बड़े अभियान की तैयारी की है। इस मुहिम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और व्यापारियों व आम जनता को मेक इन इंडिया व वोकल फॉर लोकल का संदेश देना है। पार्टी का दावा है कि यह पहल न केवल आत्मनिर्भर भारत के मिशन को मजबूत करेगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को भी करारा जवाब देगी।
हर जिले में अभियान की रूपरेखा
बीजेपी ने यूपी के सभी 75 जिलों में स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और छोटे-बड़े व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। इस जिम्मेदारी को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने व्यापार प्रकोष्ठ को सौंपी है, जो जिले-दर-जिले व्यापार मंडलों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों से समन्वय करेगी।
सीएम योगी का संदेश
3 अगस्त 2025 को लखनऊ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। हर घर तिरंगा और हर हाथ में स्वदेशी का मंत्र आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विदेशी उत्पादों पर निर्भरता घटाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि सुरक्षा और स्थिरता भी बढ़ेगी।
टैरिफ वॉर पर सीधा जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल और हाल के बयानों में भारतीय उत्पादों पर ऊंचा टैरिफ लगाने की बात ने भारत के लिए नई चुनौती खड़ी की थी। इस पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा ट्रंप का टैरिफ वॉर हमें डिगा नहीं सकता। यूपी का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट मॉडल पहले ही देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुका है।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा
अभियान के दौरान अलीगढ़ के ताले, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, भदोही की कालीन और फिरोजाबाद की चूड़ियों जैसे उत्पादों को विशेष रूप से प्रचारित किया जाएगा। सरकार ने उत्तर प्रदेश निर्यात अवस्थापना विकास योजना का बजट इस साल दोगुना कर दिया है, ताकि निर्यात को नई ऊंचाई मिल सके। अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा हमारा पैसा अगर हमारे कारीगरों के पास जाएगा तो यह विकास का आधार बनेगा, लेकिन विदेशी सामान खरीदने से यह पैसा आतंकवाद और अस्थिरता को बढ़ावा देता है।