लखनऊ से पकड़ा गया पट्टी गोलीकांड का मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, लगेगा गैंगस्टर एक्ट,
जब्त होगी संपत्ति
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर जमीन के बैनामा को लेकर हुए सनसनीखेज गोलीकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी और बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को शुक्रवार रात लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। वह इस मामले में 25 हजार रुपये का इनामी घोषित किया गया था। सुशील सिंह के साथ एक अन्य आरोपी आकाश शुक्ला को भी मकरा दशरथपुर से पकड़ा गया है। पुलिस ने आकाश के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों का मेडिकल पट्टी सीएचसी में करवाया गया और फिर जेल भेज दिया गया।
जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष
दरअसल, यह पूरा मामला सोमवार का है, जब पट्टी कोतवाली के पास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के बैनामा के दौरान गोलीबारी हुई थी। आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सुल्तानपुर निवासी अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा को गोली मार दी, जो अपने रिश्तेदार बृजेश तिवारी के साथ बैनामा कराने आए थे। इतना ही नहीं वहां मौजूद जगन्नाथ विश्वकर्मा को पीटने के बाद कार में जबरन बैठा लिया गया। घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की और छह नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। इनमें औराइन के शिवम पांडेय, विपिन पांडेय विकास, बिरौती के जय प्रकाश मौर्य, चंदूज डेई धौरहरा के हरीश जायसवाल, रामकोला के अखिलेश श्रीवास्तव और बीबीपुर के संतोष सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आपराधिक इतिहास, गैंगस्टर और संपत्ति जब्ती की तैयारी
एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के चार मुकदमे दर्ज हैं। घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल की जांच की जा रही है और लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। वहीं आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
कानून व्यवस्था में कोई समझौता नहीं – एसपी
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को आपराधिक गतिविधियों की जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें, पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।