कानपुर स्टेशन पर नीले ड्रम के साथ टहल रहे थे दो युवक, GRP ने पूछा- क्या है अंदर,
देखते ही उड़े होश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात शराब तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। स्टेशन के आउटर क्षेत्र में दो युवक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम के साथ घूमते दिखाई दिए। मौके पर चेकिंग कर रही जीआरपी और आरपीएफ की टीम को इन पर शक हुआ और जब ड्रम खोला गया तो उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर बरामद हुई। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और हरियाणा से शराब लाकर ट्रेन के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे।
चेकिंग के दौरान खुला मामला
जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन के हैरिसगंज पुल के पास झकरकटी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक दो नीले ड्रम के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पूछताछ में दोनों घबरा गए। जब पुलिस ने ड्रम की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 12 बोतलें और 58 बियर की कैन बरामद हुईं। पुलिस को यह देख सौरभ हत्याकांड की याद आ गई जिसमें नीले ड्रम में शव मिला था।
बिहार ले जा रहे थे शराब
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान राजू दास और हरेंद्र दास के रूप में हुई है, जो बिहार के वैशाली जिले के मलिकपुर राघवपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे शराब को हरियाणा से लेकर आए थे और ट्रेन के जरिए बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। बिहार में शराबबंदी लागू है, इसलिए वहां शराब की अवैध बिक्री का बड़ा बाजार है।
शराब आबकारी विभाग को सौंपी
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर रात 12 बजे विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया था। पकड़े गए दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और जब्त की गई शराब की खेप आबकारी विभाग को सौंप दी गई है। कानपुर रेलवे स्टेशन पर इस तरह की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस अब सतर्क हो चुकी है।