मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी मंदिर को उड़ाने की धमकी से हड़कंप,
रातभर चला अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सोमवार देर रात 112 लखनऊ कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात कॉलर ने यह चेतावनी दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। रात होते ही भारी पुलिस बल, बम स्क्वॉड और पीएसी मौके पर पहुंच गए और मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। इस धमकी ने प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
रात भर चला तलाशी अभियान धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड विंध्याचल के लिए रवाना हुए। रात भर मंदिर परिसर, अष्टभुजा धाम, कालीखोह मंदिर और आस-पास के इलाकों में गहन चेकिंग की गई। सुरक्षा टीमों ने हर कोने, गली, सीढ़ियों और मंदिर क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों की तकनीकी जांच की। अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा नाइट ऑपरेशन था, जिसे एक भी चूक के बिना अंजाम दिया गया।
सुबह भी दोबारा हुआ बड़ा सर्च ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों ने सुबह होते ही फिर से बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। मंदिर मार्ग, पार्किंग, घाट, पहाड़ी रास्तों और भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों को दोबारा स्कैन किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता।
प्रयागराज से संदिग्ध को पकड़ा गया सर्विलांस और साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध की लोकेशन ट्रेस की और उसे प्रयागराज से हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके कि धमकी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं थी।
सुरक्षा पर उठे सवाल, अब कड़ी निगरानी स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि लंबे समय से मंदिर में सुरक्षा को लेकर लापरवाही होती रही है। कई बार वाहन बिना जांच के सीढ़ियों तक पहुंच जाते हैं। धमकी के बाद पहली बार प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर कठोर चेकिंग करवाई है और निर्देश दिया है कि अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल मंदिर परिसर सुरक्षित है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अब भी हाई अलर्ट पर हैं और निगरानी लगातार जारी है।