बॉयफ्रेंड ने बिना बताए छोड़ी नौकरी, गर्लफ्रेंड की कमाई पर जीने का था सपना,
लोगों ने कहा- अभी करो ब्रेकअप
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: लिव-इन रिलेशनशिप को अक्सर लोग सिर्फ रोमांस और साथ रहने का नाम समझते हैं, लेकिन असलियत इससे कहीं आगे है। इसमें घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियां, खर्चों का बंटवारा और एक-दूसरे का ख्याल रखना भी शामिल होता है। जब इनमें से कोई एक चीज भी टूटती है, तो रिश्ता तनाव में आ जाता है। सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपना ऐसा ही अनुभव साझा किया, जिसने हजारों लोगों को चौंका दिया। मामला इस वजह से चर्चा में है क्योंकि महिला के बॉयफ्रेंड ने बिना बताए नौकरी छोड़ दी और उम्मीद की कि उसका खर्च भी वही उठाए।
बिना बताए छोड़ दी नौकरी
रेडिट के r/AITA_WIBTA_PUBLIC फोरम पर महिला ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है और दोनों बराबर किराया देते थे। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन उसने गौर किया कि बॉयफ्रेंड घर पर ज्यादा समय बिताने लगा है, जबकि उसे काम पर होना चाहिए था। पूछने पर उसने बस इतना कहा कि वह “थोड़ा समय ले रहा है।” बाद में उनकी एक कॉमन फ्रेंड ने खुलासा किया कि बॉयफ्रेंड ने अचानक नौकरी छोड़ दी है, न कोई नोटिस, न कोई चर्चा। उसने वजह बताई कि वह “बर्नआउट” महसूस कर रहा था और “रीसेट” चाहता था।
खर्च उठाने से किया इनकार
महिला ने लिखा, “मैं उसकी परेशानी समझ सकती हूं, लेकिन पार्टनर को बताए बिना नौकरी छोड़ना और फिर उसका खर्च उठाने की उम्मीद करना गलत है।” नौकरी छोड़ने के बाद बॉयफ्रेंड ने चाहा कि महिला उसके हिस्से का भी किराया दे। इनकार करने पर उसने महिला को “अनसपोर्टिव” और “सेल्फिश” कहा। महिला ने साफ कर दिया कि वह फुल-टाइम काम करती है और अकेले दोनों का खर्च नहीं उठा सकती, खासकर बिना पूर्व सूचना के।
सोशल मीडिया पर मिला समर्थन
पोस्ट सामने आते ही 1,000 से ज्यादा लोगों ने महिला का समर्थन किया। एक यूज़र ने लिखा, उसे कहो कि घर छोड़ दे और किसी ऐसे के साथ रहे जो उसकी नासमझी बर्दाश्त कर सके। वह ‘मैनचाइल्ड’ है जो शुगर मॉम्मा ढूंढ रहा है। दूसरे ने चेताया, अगर तुमने उसका खर्च उठाना शुरू कर दिया, तो वह कभी खुद को संभाल नहीं पाएगा और तुम हमेशा बोझ उठाती रहोगी। कई यूज़र्स ने यह भी कहा कि बॉयफ्रेंड का यह रवैया रिश्ते के लिए खतरे की घंटी है।