बाबा रामदेव पर टिप्पणी कर फंसे बृजभूषण सिंह,
अब बोले- गलती हुई, माफी मांगता हूं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: भाजपा के कद्दावर नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वीडियो सामने आने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत में माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि उनसे भूल हो गई और माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी की बात नहीं है।
बृजभूषण बोले- अपमान करना मेरा स्वभाव नहीं
बृजभूषण सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका उसूल है कि किसी गरीब या शरीफ आदमी का अपमान कभी नहीं करेंगे। उन्होंने माना कि उनसे अनजाने में गलत शब्द निकल गए। उन्होंने साफ कहा कि अगर गलती हो जाए तो माफी मांगना जरूरी है और इसमें कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।
वर्षों से चला आ रहा है विवाद
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह और बाबा रामदेव के बीच कई सालों से तनातनी चल रही है। दोनों नेता समय-समय पर एक-दूसरे पर टिप्पणी करते रहे हैं। इस बार भी जब बृजभूषण सिंह एक कार्यक्रम में शामिल हुए तो वहां उन्होंने रामदेव का नाम लेकर कहा, रामदेव काना जिसके नाम पर कमा खा रहा है, महर्षि पतंजलि का इतिहास गोंडा से जुड़ा है। उनके इतना कहते ही मंच पर मौजूद लोग हंसने लगे और तालियां बजाने लगे।
गोंडा से जुड़ा है महर्षि पतंजलि का इतिहास
बृजभूषण सिंह के बयान का संदर्भ गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र के कोंडर गांव से है। यही गांव महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली माना जाता है। कहा जाता है कि कोंडर झील के किनारे महर्षि पतंजलि ने योग शिक्षा दी और यहीं अंतर्ध्यान हो गए। स्थानीय महंत पवन दास का भी कहना है कि पतंजलि ने यहां से ही योग का प्रचार किया।
2022 में भी छिड़ा था विवाद
यह विवाद नया नहीं है। 2022 में भी बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाया था कि वह महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि बाबा रामदेव अरबों-खरबों का व्यापार कर रहे हैं, मसालों से लेकर अंडरवियर-बनियान तक बेच रहे हैं, लेकिन पतंजलि की जन्मस्थली के विकास के लिए उन्होंने कोई योगदान नहीं दिया। इसी मामले में रामदेव ने बृजभूषण सिंह को कानूनी नोटिस भी भेजा था।