पंचायत चुनाव में पूरी ताक़त से उतरेगी बीएसपी, मायावती का मास्टरप्लान तैयार,
गांव-गांव पहुंचेगा सदस्यता अभियान
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों में पूरी ताक़त से जुट गई है। पार्टी ने गांव-गांव तक अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया है। बीएसपी का मकसद है कि पंचायत चुनावों के जरिए 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत आधार तैयार किया जा सके। इसी कड़ी में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 7 सितंबर को लखनऊ में सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा, 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्माण दिवस को लेकर भी योजना बनाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत पर फोकस
लोकसभा चुनाव के बाद से ही बीएसपी कैडर कैंप पर जोर दे रही है। पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कैंप कर रहे हैं और लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, पंचायत चुनाव की सफलता से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत आधार तैयार होगा। साथ ही, पार्टी दलित समाज और ग्रामीण वर्ग में अपनी पकड़ और मज़बूत करना चाहती है।
प्रत्याशियों के चयन पर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी गहन चर्चा होगी। बीएसपी नेतृत्व इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि सक्षम और मजबूत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाए। पार्टी चाहती है कि स्थानीय स्तर पर उसकी स्थिति और मजबूत हो और ग्रामीण इलाकों में संगठन और सक्रिय दिखाई दे।
गांव-गांव चल रहा सदस्यता अभियान
पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को सशक्त करने के लिए खास अभियान शुरू किया है। सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ रहे हैं। बीएसपी का दावा है कि यह अभियान पंचायत चुनावों में उसे बड़ी सफलता दिलाएगा। वहीं, इस अभियान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है और अब अन्य दल भी बीएसपी की रणनीति पर नज़र रखे हुए हैं।