बुलंदशहर के अजय शर्मा ने लखनऊ में जहर खाकर दी जान,
बिजली विभाग की कार्रवाई और पारिवारिक कलह से थे परेशान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के ततारपुर गांव के रहने वाले अजय शर्मा (पुत्र सत्यदेव शर्मा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय लंबे समय से बिजली विभाग की कार्रवाई और पारिवारिक विवाद से परेशान थे। घटना की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पारिवारिक विवाद से बढ़ा तनाव परिजनों के अनुसार, अजय शर्मा का अपनी पत्नी और बच्चों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पिछले छह सालों से वे परिवार से अलग रह रहे थे। बेटा मोहित गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने बताया कि पिता किस काम में लगे थे, इसकी जानकारी उसे नहीं थी।
आटा चक्की और बिजली विभाग से विवाद अजय शर्मा ने 2014 में आटा चक्की शुरू की थी। उसी पर बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद विभाग ने नया तो लगाया, लेकिन वह भी जल्द फुंक गया। इसके बाद दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। इस बीच बिजली विभाग ने अजय के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर दिया, जो अभी कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले को लेकर वे काफी तनाव में रहते थे।
पत्नी ने बताया- मोबाइल तोड़कर घर से निकले थे पत्नी अनीता ने कहा कि सोमवार को अजय अचानक बिना बताए घर से चले गए थे। जाने से पहले उन्होंने गुस्से में अपना मोबाइल ईंट से तोड़ दिया, ताकि कोई उनसे संपर्क न कर सके। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने घर आकर परिवार को जानकारी दी कि अजय ने लखनऊ में जहर खा लिया है।
बेटे का आरोप- बिजली विभाग ने नहीं की कार्रवाई बेटे मोहित का कहना है कि परिवार ने मां और दादा के नाम पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उनके पिता और अधिक तनाव में आ गए।
प्रशासन का बयान एसडीएम सदर दिनेश सिंह ने बताया कि अजय शर्मा कई वर्षों से परिवार से अलग रह रहे थे और परिवार से मारपीट करते थे। उन पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज है। शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे।