बुलंदशहर में BOB असिस्टेंट मैनेजर ने खाया ज़हर,
पत्नी के 20 लाख की डिमांड और अफेयर से था परेशान
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दुखद खबर सामने आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट मैनेजर पद पर तैनात अंकित गोयल ने आत्महत्या कर ली है। वह बुलंदशहर के डिप्टीगंज इलाके के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक अंकित ने शहर के ही एक होटल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित के परिवार का आरोप है कि वह अपनी पत्नी मेधा दुबे की प्रताड़ना से परेशान था। पत्नी तलाक देने और 20 लाख रुपये की मांग कर रही थी, जिससे तंग आकर अंकित ने यह कदम उठाया।
होटल में की आत्महत्या, पत्नी पर गंभीर आरोप
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल की है, जहां अंकित गोयल ने आत्महत्या की। अंकित के परिजनों का आरोप है कि मेधा का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा था और वह लगातार अंकित पर तलाक देने का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, वह 20 लाख रुपये की मांग भी कर रही थी। परिवार वालों का कहना है कि इसी मानसिक तनाव और दबाव के चलते अंकित ने जान दे दी।
बैंक में हुई थी दोनों की पहचान फिर हुई लव मैरिज
अंकित और मेधा की मुलाकात बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करते वक्त हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और साल 2017 में उन्होंने लव मैरिज की। लेकिन कुछ ही सालों में रिश्ते में खटास आ गई और अब हालात आत्महत्या तक पहुंच गए। अंकित की मां रूपा देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही मेधा का व्यवहार बदल गया था।
अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची पत्नी
परिवार का यह भी कहना है कि पति की मौत की सूचना के बाद भी मेधा दुबे अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं पहुंची। इससे परिवार का आक्रोश और बढ़ गया है। कोतवाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेगी।