बुलंदशहर में किराना दुकानदार को IT का अरबों का नोटिस,
हकीकत जानकर उड़ जाएंगे होश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामूली किराना दुकानदार को आयकर विभाग ने अरबों रुपये की टैक्स चोरी का नोटिस भेज दिया। नोटिस की रकम इतनी बड़ी है कि दुकानदार और उसका परिवार गहरे सदमे में है। मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नयागंज इलाके का है, जहां रहने वाले सुधीर गुप्ता नाम के दुकानदार को आयकर विभाग ने 1 अरब 41 करोड़ 38 लाख 47 हजार 126 रुपये की टैक्स चोरी का नोटिस थमा दिया।
नोटिस से दहशत में आया पूरा परिवार
सुधीर गुप्ता पेशे से छोटे स्तर का किराना व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि उनका कभी भी इतना बड़ा कारोबार नहीं रहा, फिर भी उन्हें अरबों रुपये की टैक्स चोरी का आरोपी बना दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमे और डर में जी रहा है। सुधीर गुप्ता ने कहा कि वह तो केवल रोजमर्रा की जरूरत का सामान बेचते हैं, करोड़ों-करोड़ों का कारोबार करने का सवाल ही नहीं उठता।
आधार और पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से हुआ फर्जीवाड़ा
जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ कि सुधीर गुप्ता के आधार कार्ड और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली की छह कंपनियों ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर अरबों रुपये का कारोबार दिखाया और इसका बोझ टैक्स चोरी के रूप में उन पर डाल दिया। यानी पूरा मामला फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, कार्रवाई की मांग
नोटिस मिलने के बाद सुधीर गुप्ता ने अपनी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुधीर गुप्ता ने कहा कि उन्हें न सिर्फ इस नोटिस से बल्कि अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है।
लोगों में भी हैरानी
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी हैरानी है कि किस तरह आम नागरिकों के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अरबों के घोटाले किए जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग की जांच से ही सच्चाई पूरी तरह सामने आ सकेगी।