बुलंदशहर में हाफ-एनकाउंटर:
20 हजार के इनामी बदमाश अफरोज आलम घायल पकड़ाया गया
2 days ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में वाहन जांच के दौरान हुई मुठभेड़ में गाजियाबाद का इनामी बदमाश अफरोज आलम घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के वलीपुरा-नहर के पास हुई, जहाँ संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया गया था। पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी और वह पकड़ में आ गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
कैसे हुई मुठभेड़
बुलंदशहर पुलिस की चेकिंग टीम नगर कोतवाली व वलीपुरा-नहर के पास तैनात थी। टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने का संकेत किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल हालत में वह भागने में असमर्थ हुआ और पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर अस्पताल पहुंचाया।
बरामद सामान और पहचान
पुलिस ने अफरोज के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली गई है, जिसे वह वारदातों या भागने के लिए इस्तेमाल करता था। आरोपित की पहचान अफरोज आलम, निवासी खुशहाल पार्क, लोनी, थाना ट्रॉनिका सिटी (गाजियाबाद) के रूप में हुई है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड और आगे की कार्यवाही
अफरोज पर गैंगस्टर एक्ट के साथ कई गिरोह और हथियार संबंधी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक मामले दर्ज कर लिए हैं। मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। बुलंदशहर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में अफरोज के खिलाफ दर्ज पुराने मामले भी फिर से खंगाले जाएँगे और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पर रहम नहीं किया जाएगा और सुरक्षा बलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जिस तरह से आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, उसके बाद कड़ी प्रतिक्रिया तर्कसंगत थी। घायल आरोपी के बयान और बरामद सबूत जांच का हिस्सा होंगे।