जेल से बाहर टहलता कैदी, बुलंदशहर में वायरल वीडियो पर हड़कंप,
जेल एसपी ने किया बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला कारागार के नाम से सोशल मीडिया पर एक सजायाफ्ता कैदी का वीडियो वायरल होने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। वीडियो में एक युवक चश्मा, जीन्स और सफेद शर्ट पहने बाहर घूमता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा था कि यह युवक स्याना हिंसा का दोषी सतेंद्र है, जो जेल से बाहर आराम से टहल रहा है। लेकिन जांच के बाद सामने आया कि यह दावा पूरी तरह गलत है और वायरल वीडियो जेल से संबंधित नहीं है।
वायरल वीडियो का मामला सोशल मीडिया पर कुल पांच वीडियो वायरल किए गए। इनमें से एक वीडियो में युवक नीली दीवार के सामने मोबाइल जेब में रखकर चलता हुआ दिखा। दावा किया गया कि यह जिला कारागार के अंदर का दृश्य है, लेकिन जांच में पता चला कि यह वीडियो बुलंदशहर के स्याना स्थित कल्याण सिंह पार्क का पुराना वीडियो है। जेल प्रशासन ने साफ किया कि जेल परिसर में किसी भी तरह की नीली दीवार मौजूद नहीं है। दूसरा वीडियो जिला कारागार के बाहर का बताया गया। इसमें एक व्यक्ति काले कोट और चश्मे में नजर आया और संतरी पोस्ट पर एक कर्मचारी ठंड की जैकेट पहने दिखा। इससे साफ हुआ कि यह वीडियो भी पुराना है और इसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के बाहर सड़क से बनाया। बाकी तीन वीडियो बुलंदशहर कोर्ट के निकले, जिनका जिला कारागार से कोई संबंध नहीं है।
जेल प्रशासन की सफाई जेल अधीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी कर यह स्पष्ट किया कि वायरल किए गए पांचों वीडियो का जिला कारागार से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इन्हें भ्रामक तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही जेल प्रशासन ने चेतावनी दी कि ऐसे फर्जी वीडियो फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी