दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ी कार्रवाई,
बुलंदशहर में पॉटरी सील; भट्टियों में जल रहा था प्रतिबंधित काला तेल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच बुलंदशहर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार देर शाम खुर्जा के पॉटरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने छापेमारी की, जिसमें शांति देवी सिरेमिक पॉटरी में प्रतिबंधित काले तेल का उपयोग करके चीनी मिट्टी के बर्तन पकाए जा रहे थे। प्रदूषण फैलाने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने तुरंत पॉटरी को सील कर दिया।
खुर्जा में छापेमारी, तीन ड्रम काला तेल जब्त तहसीलदार सचिन कुमार की अगुवाई में टीम ने नेहरुपुर चुंगी स्थित शांति देवी सिरेमिक पॉटरी में निरीक्षण किया। जांच के दौरान भट्टियों में जलाने के लिए उपयोग हो रहे कुल तीन ड्रम काला तेल बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस तेल को जलाने से अत्यधिक जहरीला धुआं उत्पन्न होता है, जो वातावरण को भारी नुकसान पहुंचाता है। प्रशासन ने इसे गंभीर पर्यावरण उल्लंघन मानते हुए तुरंत कार्रवाई की।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन का सख्त रुख तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि काला तेल वातावरण को गंभीर रूप से प्रदूषित करता है, इसलिए इसके उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऐसे उद्योगों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। भविष्य में भी जो भी इकाइयां नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AQI 300 के पार, लोगों को सांस लेने में दिक्कतदिल्ली-एनसीआर की तरह बुलंदशहर में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 300 के ऊपर बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और अस्पतालों में प्रदूषण से जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है।
प्रदूषण के खिलाफ जारी रहेगा अभियान बुलंदशहर प्रशासन का कहना है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए औद्योगिक इकाइयों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी। नियमों का पालन न करने वालों पर भारी जुर्माना और सीलिंग की कार्रवाई होती रहेगी।