बुलंदशहर में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर,
9 की मौत, 60 घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव के पास रात करीब 2:10 बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से 60 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया।
दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से राजस्थान के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर (गोगाजी) मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा अचानक इतना भीषण था कि लोग संभल भी नहीं पाए। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को सड़क से हटाकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है।
प्रशासन हरकत में आया, राहत-बचाव अभियान
दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम और एसएसपी समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉली और कंटेनर को हटवाकर हाईवे पर यातायात दोबारा शुरू कराया। इस हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।
सीएम योगी ने जताया शोक, की मदद की घोषणा
इस सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि गंभीर रूप से घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।