बुलंदशहर के इंटर कालेज में एक एक कर बेहोश होने लगे बच्चे, स्कूल में मची अफरातफरी
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य महकमे को हिलाकर रख दिया है। कनौना गांव के इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक के बाद एक कई छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि समय पर इलाज मिलने से किसी की हालत गंभीर नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्कूल में कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद बिगड़ी तबीयत
घटना की जानकारी के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने मच्छरों और गंदगी से बचाव के लिए शनिवार को कीटनाशक दवा और फॉगिंग कराई थी। बारिश के बाद बीमारियों के खतरे को देखते हुए यह छिड़काव किया गया था। सोमवार को जब स्कूल दोबारा खुला, तो कुछ ही देर में छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोश होकर गिरने लगे। शिक्षक और स्थानीय लोग बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि दवा की तीव्र गंध और गर्मी के कारण बच्चों को चक्कर आए।
स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे
जैसे ही प्रशासन को मामले की सूचना मिली, स्वास्थ्य विभाग की टीम और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डीआईओएस विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सभी बच्चों की तबीयत ठीक है और खतरे से बाहर हैं।
ग्रामीणों ने जताई चिंता
गांव के कई लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने का कारण केवल दवा नहीं, गर्मी और सोमवार का उपवास (व्रत) भी हो सकता है। फिलहाल सभी बच्चों को अस्पताल भेजा गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।