बुलंदशहर में बड़ा खुलासा: गैंगरेप पीड़िता ने दरोगा पर 2 दिन में 5 बार रेप का आरोप लगाया,
जानिए क्या है पूरा मामला
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी मदद करने के बजाय पुलिस थाना खुर्जा नगर में तैनात एक दरोगा ने उसके पति को थाने में बैठा लिया और उसे छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत भी ले ली। पीड़िता ने दावा किया कि इसी दौरान एक अन्य दरोगा ने उसे दो दिन में पांच बार होटल में ले जाकर रेप किया। गंभीर आरोपों के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
गैंगरेप पीड़िता की दर्दनाक कहानी
खुर्जा निवासी महिला ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी में काम करने वाले तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि उन्होंने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने बाद में उसका धर्म परिवर्तन भी कराया। उसके गायब होने के बाद पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चार दिन बाद जब महिला घर लौटी, तो थाने में तैनात एक दरोगा उनके घर पहुंच गया।
पति की पिटाई और 50 हजार की रिश्वत की मांग
पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने उसके पति को धमकाया कि पत्नी के लौटने की जानकारी थाने को क्यों नहीं दी? इसके बाद वह पति को थाने ले गया और वहां उसकी पिटाई की। जब महिला ने पति को छोड़ने की गुहार लगाई, तो दरोगा ने कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी रिश्वत देने के बाद भी पीड़िता की मुश्किलें बढ़ गईं।
होटल ले जाकर कई बार रेप करने کا आरोप
पीड़िता ने कहा कि रिश्वत लेने के बाद दरोगा ने उससे "कॉपरेट" करने की बात कही। इसके बाद वह उसे एक होटल में ले गया और दो दिन में पांच बार रेप किया। पीड़िता का कहना है कि वह लगातार पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। तीन दिन पहले जब उसने निरीक्षण पर आए डीआईजी से मिलने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसे धमकाया और कहा कि घर से बाहर निकली तो पति को फर्जी केस में फंसा दिया जाएगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी दरोगा उसे लगातार धमकियां दे रहा है।
सीओ सिकंदराबाद का बयान
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के सभी आरोप गंभीरता से लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की सत्यता की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।